लोकेंद्र भुआल की रिपोर्ट
*बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन की मतगणना की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने हेतु काउंटिंग ऑब्ज़र्बर ने आज ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्रों पर पहुंचे ऑब्ज़र्बर श्री एस. बी . शेट्टीनावर (आईएएस) ने संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय अपनाने की बात कही।
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र -07 दुर्ग अन्तर्गत बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68- साजा,69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए मतगणना 4 जून 2024 को ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। *
*ऑब्ज़र्बर श्री शेट्टीनावर ने अधिकारियों से बातचीत के दौरान मतगणना की प्रत्येक प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सही जांच की जाए और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। गर्मी को देखते हुए उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, इंटरनेट, मेडिकल टीम, की पूरी तैयारी रहें | शार्ट सर्किट ना हो यह ध्यान रखा जाये।
उन्होंने इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों की संख्या, मीडिया और राजनीतिक दलों के एजेंट की बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में भी जानकारी ली।
*कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने पूरी तैयारियों की जानकारी से अवगत कराया। मतगणना परिसर में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप त्रि-स्तरीय सुरक्षा की गयी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुये मतगणना परिसर में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों के साथ समुचित चिकित्सा व्यवस्था मय एम्बुलेंस सुनिश्चित करने के निर्देश ज़िला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है।*उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस दौरान प्रत्येक विधानसभा में मतगणना कार्य के लिए लगाये गये सभी अधिकारी / कर्मचारियों को ठंडा पेयजल,, नींबू पानी तथा ORS की व्यवस्था भी की गयी है।
श्री शेट्टीनावर केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को मतगणना के दौरान उच्चतम स्तर की सतर्कता और निष्पक्षता बनाए रखने की सलाह दी। ऑब्ज़र्बर ने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान मीडिया और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हर संभव सहयोग दिया जाए ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे।