सूने घर में विधवा नव युवती ने फांसी पर झूल की आत्महत्या

राज्य

 

 

पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी

रामपुरा ,जालौन । रामपुरा थाना अंतर्गत टीहर मे एक और महिला ने फाँसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली ।
रामपुरा थाना क्षेत्र में महिलाओं द्वारा आत्महत्या किए जाने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है । आज मंगलवार को ग्राम टीहर में एक और विधवा नवयुवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । प्राप्त विवरण के अनुसार सोनम वेवा अमन शुक्ला उम्र 25 बर्ष निवासी ग्राम टीहर थाना रामपुरा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है । मृतका सोनम पुत्री रामनारायण दुबे निवासी बिठौली (इटावा) का विवाह 25 जनवरी 2022 को ग्राम टीहर थाना रामपुरा निवासी अमन पुत्र वीरेंद्र कुमार शुक्ला के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ था। विवाह होने के 1 वर्ष में ही सोनम के पति अमन की करंट लगने से मृत्यु हो गई । पति की मृत्यु के बाद सोनम अपने पिता के पास विठौली जाकर रहने लगी । चार भाइयों के बीच इकलौती बहन का मायके में खूब ख्याल रखा जाने लगा इसी बीच सोनम के पिता रामनारायण दुबे का भी देहांत हो गया । अपने पति एवं पिता के निधन के बाद वह मायके विठौली एवं ससुराल टीहर दोनों जगह पर एक-एक दो-दो माह रहने लगी । कल दिनांक 30 सितंबर को सोनम के ससुर वीरेंद्र कुमार शुक्ला के बड़े भाई रामबाबू शुक्ला का टीहर में निधन हो गया अपने ककिया ससुर के निधन की सूचना पर सोनम अपने ससुराल टीहर आ गई । आज मंगलवार की दोपहर समय लगभग 12:30 बजे जब घर पर कोई नहीं था सोनम ने रामनवमी गमछा से फांसी का फंदा बना हुक से लटक कर आत्महत्या कर ली । गौरतलव यह है कि मृतका के ककिया ससुर रामबाबू शुक्ला के कोई संतान ना होने के कारण उनका अंतिम संस्कार अजय उर्फ कल्लू ने ही किया था घटना के समय मृतका सोनम को छोड़कर पूरा परिवार रामबाबू शुक्ला के घर पर ही मौजूद होना बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर सास ससुर व जेठ अजय उर्फ कल्लू व अन्य परिजन दौड़ते हुए घर आए व इस हादसे को देखकर बदहवाश हो गए व घटना की सूचना रामपुरा थाना पुलिस एवं मृतका के मायके बिठौली दी। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राम सिंह ,थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार , उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी , उप निरीक्षक मदनपाल चौकी इंचार्ज ऊमरी मय हमराही मौके पर पहुंच गए एवं शव को फांसी के फंदे से उतरवा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है । थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ने बताया कि मृत्यु के संदर्भ में प्राप्त तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *