सन्तोष सोनी के साथ सुशील मिश्रा की रिपोर्ट–
करतल– जानकारी के अनुसार विगत रात्रि करतल चौकी क्षेत्र के ग्राम गुमानगंज निवासी श्याम बाबू पुत्र लक्ष्मीप्रसाद उम्र23 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते रिहायशी मकान के कच्चे कमरे की धन्नी में प्लास्टिक की रस्सी फंसाकर फांसी लगाकर जान दे दी मृतक अपने पीछे पत्नी मनीषा तथा एक वर्षीय पुत्री को छोड़ गया है परिजनों द्वारा घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को मिलते ही थाना नरैनी से मौके पर पहुंचे सब इन्सपेक्टर श्री रवि कुमार ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा!
आपको बतादें की मृतक के परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक का विवाह विगत 3 वर्ष पूर्व जनपद पन्ना की तहसील अजयगढ़ मप्र के ग्राम शलहाई में मनीषा यादव के साथ हुआ था जिसमें कुछ वर्षों तक तो सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा किन्तु विगत 1वर्ष से पत्नी मनीषा अपनी ससुराल किसी आवश्यक कारणवश ही आती थी पर ससुराल में रुकती नहीं थी विगत 3 दिन पूर्व मृतक की दादी की मौत हो जाने के चलते उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम था जिसमें भी वह आयी थी और कार्यक्रम के समाप्त होते ही सीधे अपने मायके चली गयी थी जिसकी वजह से पत्नी की इन्ही हरकतों के चलते ही आहत होकर शायद उसने इतना घातक कदम उठाया है ऐसा परिजनों का कहना है!