सन्तोष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
करतल– आज दि 01.10.2024 को प्रातःकाल 7:30 बजे अपने खेत में बनी झोपडी़ से उपयोग हेतु पानी लेने आ रहे नवयुवक मोहन पुत्र जागेश्वर अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करतल द्वारा करतल रजबहा माइनर पार करते समय उसका अचानक पैर फिसल जाने पर पानी में गिर जाने के कारण नहर के पानी में गिरने तथा बचाव हेतु आसपास किसी ब्यक्ति के नहीं होने पर पानी में डूबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी! सूचना पर पहुंचे परिजनों एवं लोगों द्वारा किसी तरह उसे पानी से बाहर निकाला और जब गौर से देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थी परिजनों द्वारा घटना की सूचना पीआरवी 112 को दी गयी जिसमें सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया तथा सूचना पर थाना नरैनी से मौके पर पहुंचे सब इन्सपेक्टर श्रीआकाश शुक्ला एवं नायब तहसीलदार श्री यशपाल यादव ने आवश्यक कार्यवाही करते हुये परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा घटना की जांच करने हेतु फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहन शायद मिर्गी जैसी घातक बीमारी से ग्रसित था जिसके चलते उसे पानी में गिरने का कारण मिर्गी के दौरे आने के भी कयास लगाये जा रहे हैं जबकि अचानक हुयी इस दुर्घटना से माता पिता सहित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है!