सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। तिंदवारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंगुस में संचालित अस्थाई गौशाला में दो गोवंश बीमार मिले और खाने-पीने की उचित व्यवस्था नहीं मिली सिर्फ गौशाला में 20 फुट की एक चरहि ही बनी हुई है
गौशाला में गोवंश की भोजन की व्यवस्था जमीन में की जाती है
सिर्फ सूखा भूसा खिलाया जा रहा है
कर्मचारियों ने जानकारी देते हो बताया कि पानी की टंकी 10 दिन पहले सफाई की गई थी वर्तमान में पानी की टंकी में कीड़े मिले
पशु विभाग के क्षेत्राधिकार को अवगत करा दिया गया था इलाज के लिए
क्षेत्रीय अधिकारी कभी भी गौशाला में देखने नहीं जाते गोवंशों क्या हालत है
सिर्फ आपस में बंदर बाट किया जा रहा है गोवंशों का हक का पैसा खाया जा रहा है