शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजधानी रायपुर को बस्तर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट की इन दिनों खस्ता हालत है। यहां सड़क मरम्मत का काम होना है। फिलहाल बस और कार के ओवरटेक करने और ट्रकों के ओवरलोड होने की वजह से गाड़ियां फंस रही हैं। हर दिन जाम लग रहा। ऐसे में अब प्रशासन काम पूरा होने तक इस घाट में सभी तरह की वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। हालांकि, इससे पहले डायवर्ट प्लान तैयार किया जाएगा। प्लान बनने के बाद ही मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। मार्ग डायवर्ट तब तक रहेगा जब तक केशकाल घाट में सड़क मरम्मत का काम पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता ।