आत्माराम त्रिपाठी अभिवादन एक्सप्रेस से
बांदा । जिले के महिला पत्रकारों के ऊपर जानबूझ कर अभद्र टिप्पणी करने वाले इकबाल खान नाम के मान्यता प्राप्त पत्रकार के ऊपर कार्यवाही को लेकर सभी महिला पत्रकारों ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के बैनर तले जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता की अगुवाई में उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। उच्चाधिकारियों ने जांच के बाद आरोपी पत्रकार के ऊपर कठोर कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
महिला पत्रकारों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उनके द्वारा विभिन्न संस्थाओं से अधिकृत होकर रिपोर्टर के रूप में कार्य कर रहीं है तथा समाज की विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के सामने उजागर करके जनता और अधिकारियों के बीच की कड़ी बन रही है तथा समस्याओं का निस्तारण करवा रही है। बीते 12 नवंबर को इकबाल खान नाम के एक मान्यता प्राप्त पत्रकार ने दैनिक जन संपर्क भारत और दैनिक मोरैना नामक समाचार पत्र के माध्यम से महिला पत्रकारों के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है। जिसके बाद उसी तथाकथित मान्यता प्राप्त पत्रकार ने उसी अखबार की कटिंग ग्रुपों में वायरल की। जिसमे लिखा गया कि इंद्रा नगर में एक महिला पत्रकार है जिसको उसके पति नें भगा दिया है ,महिला पत्रकारों को अपराधी,नकली दवा बेचने,अनपढ़, ब्लैक मेलिंग सहित अन्य लेख लिखा गया है l जिसके बाद से महिला पत्रकार के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। महिला पत्रकारों ने आरोपी मान्यता प्राप्त पत्रकार से अपने ऊपर किसी अप्रिय घटना करने का भी अंदेशा जताया है वहीं जेडीयू कि महिला नेत्री शालिनी पटेल नें कहाँ हमारे देश कि महिला राष्ट्रीयपति है, डॉक्टर, पायलट है वैसे भी हमारा बुंदेलखंड पिछड़ा क्षेत्र है यहाँ महिलाएं वैसे भी बहुत कम निकलती है ।21 वी शदी में हमारी पत्रकार बहनें गाँव घर से निकल रहीं है काम क़र रहीं है लोगों कों न्याय दिलाने का काम क़र रहीं अखबारों में लिख रहीं है उन्होंने यह भी कहाँ कि जिसने भी महिलाओं के लिए असौभनीय भाषा में लिखकर पेपर कटिंग वायरल किया है ऐसे मान्यता प्राप्त पत्रकार कि मान्यता समाप्त कि जाएं ऐसे लोगों कि जगह घर में नहीं जेल में होनी चाहिए महिला पत्रकारों ने सोमवार को डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिला सूचना अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।एवं मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कराई है। उच्चाधिकारियों ने महिला पत्रकारों को जांच के बाद आरोपी मान्यता प्राप्त पत्रकार इकबाल खान के ऊपर कड़ी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। शिकायती पत्र देने में रूपा गोयल, प्रीति, संध्या, रजनी द्विवेदी, शालिनी पटेल सहित अन्य महिला पत्रकार मौजूद रही।