ब्रेकिंग न्यूज़
*देर रात बाईपास रोड पर पुल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से भालू की मौत*
*वन विभाग का अमला अब तक नही पहुंचा*
*लोग भालू को छू कर ले रहे सेल्फी*
*जगली जानवरो की मौत पर वन विभाग के जिम्मेदार मौके पर अब तक नही पहुंचे*
बड़ती गर्मी के कारण अपनी प्यास बुझाने के लिए जंगली जानवर सड़क और गांवों की ओर आने लगते है। रात्रि में सुनसान सड़कों पर अचानक वाहनों की चपेट में आकर वे मारे जाते है।
ऐसे में वहां चालकों की सावधानी ही उन्हे बचा सकती है।