सनत बुधौलिया के साथ दीनदयाल साहू
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की सरकारों को निर्देशित किया heki जो कर्मचारी /अधिकारी विगत तीन वर्षो से एक ही स्थान पर जमे हुए उनके स्थानांतरण किया जाए ।पत्र में उल्लेख किया गया है कि एक ही लोक सभा क्षेत्र के अंदर आने वाले जिलों में पदस्थ कर्मचारी / अधिकारी के स्थानांतरण में इस बात का विशेष ध्यान दिया जावे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन होते ही थोक में स्थानांतरण कर कर्मचारी तथा अधिकारियों को इधर से उधर किया है , इसके बाद भी संभावना है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश परिपालन में कुछ ही दिनों में स्थानांतरण होना तय है।