सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
कोंच। खण्ड विकास अधिकारी कोंच मानु लाल यादव ने विकास खण्ड कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के साथी ही कोंच ब्लॉक के ग्राम प्रधान , सचिवों , जेई तथा ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यालय के हालचाल समझे । इस मौके पर सचिव पवन तिवारी सचिव नरेंद्र पटेल सचिन पूनम राजपूत सच्चे शिल्पी राजपूत सचिव हर्षित गुप्ता सचिव वसीम खान सचिन सूरज भान ब्लॉक प्रधान संघ के अध्यक्ष आनंद पचौरी रविंद्र चौधरी हनुमत सिंह रामजी लाल आदि ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक स्टाफ के लोग मौजूद रहे।