छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद में बृजमोहन अग्रवाल सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवम श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने

राज्य

 

सनत बुधौलिया के साथ दीन दयाल साहू 

रायपुर , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज अपने सम्बोधन में कहा की परिषद द्वारा संचालित वाणी वाचन एवम श्रवण पुनर्वास केन्द्र का विस्तार किया जाएगा जिसके लिए नया रायपुर में 30 एकड़ भूमि चयनित करके मैसूर की तर्ज पर अखिल भारतीय वाक श्रवण संस्थान (ALL INDIA INSTITUTE OF SPEECH AND HEARING) की स्थापना किया जाएगा । साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए पोस्ट मेट्रिक संस्थान की भी स्थापना किया जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हुए अन्य 7 राज्य महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड , ओडिसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के दिव्यांग बच्चो की भी सेवा संभव होगा । उन्होंने बताया शासन द्वारा बाल भवन हेतु भी बजट में प्रस्ताव किया गया है आने वाले समय में बाल भवन भी बन कर तैयार होगा । आज छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की चुनावी आमसभा वृंदावन हाल सिविल लाइन रायपुर में हुई जिसमे शामिल होने प्रदेश के विभिन्न जिलों से सदस्य उपस्थित हुए । चुनावी आमसभा का विधिवत शुभारंभ परिषद के अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्रेश शाह, महासचिव डा. अशोक त्रिपाठी एवम अन्य पदाधिकारियों के करकमलों से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का स्वागत परिषद के पदाधिकारी एवम प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सदस्यो द्वारा किया गया । इस अवसर पर परिषद की गतिविधि को एक वीडियो के द्वारा दिखाया गया और दिव्यांग बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया , परिषद के गठन की प्रक्रिया से लेकर वर्तमान में परिषद द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी देने हेतु परिषद द्वारा प्रकाशित ब्रोसर का विमोचन के उपरांत उपस्थित सभी सदस्यो को ब्रोसर का वितरण किया गया। आज के विशेष चुनावी आमसभा में अध्यक्ष पद हेतु श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के नाम का प्रस्ताव दुर्ग जिले की सदस्य श्रीमती गुरमीत धनई ने किया जिसका समर्थन उपस्थित सभी सदस्यो द्वारा किया गया। साथ ही अन्य पदाधिकारियों एवम कार्यकारिणी की नियुक्ति हेतु श्री बृजमोहन अग्रवाल जी को अधिकृत किया गया। तत्काल श्री अग्रवाल द्वारा परिषद में वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन में महिला एवम बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी , उपाध्यक्ष डा. अशोक त्रिपाठी जी, महासचिव श्री चंद्रेश शाह जी , कोषाध्यक्ष श्रीमती इंदिरा जैन के नाम की घोषणा कर दी गई और बाकी पदाधिकारियों के साथ 25 कार्यकारिणी सदस्यो का मनोनयन 1 माह के अंदर किए जाने की घोषणा किए । इस अवसर पर परिषद को विशेष सहयोग करने के लिए गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष श्री गप्पू मेमन जी , भारत स्काउट गाइड में आयुक्त डा. सोमनाथ यादव , राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में सलाहकार सदस्य श्रीमती शताब्दी पांडेय जी, डा सुरेन्द्र शुक्ला जी को शाल श्री फ़ल देकर सम्मानित किया गया। महिला सशक्तिकरण हेतु डॉ कमल वर्मा, इंदिरा जैन , सुनीता चंसोरिया, गुरमीत धनई,भूमिका ऊईके, संगीता शर्मा, मुकुट मनी मिंज,मंजुला जैन, माया मनी बराई, नीलम कुशवाहा, शीला मिश्रा, डा रत्ना पांडे, शीला शर्मा, प्रज्ञा राठी, कमलेश शारस्वत, हर्षा जोशी, किरण साहू, सोनल शर्मा , कृष्णा दमोहे,सुरभि शुक्ला, बीना यादव , शोभा जैन , संगीता जग्गी , स्वेता सिंह, मणि शर्मा, पूजा मिसलवार, प्रभा शेंद्रे को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त परिषद में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। भिलाई से आए श्री पुरुषोत्तम टावरी ने मंचस्त सभी अतिथियों का “जय श्री राम” के नाम का विशेष पटका पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार निगम और आभार प्रदर्शन डा अशोक त्रिपाठी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *