सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन व जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व स्वीप की नोडल अधिकारी /अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)श्याम लता आनंद के संयोजन में विभिन्न स्थानों पर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान(SVEEP 2024) चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में सीपरी बाजार झांसी स्थित विवाह घर में चल रहे चौधरी परिवार के शादी समारोह में निगरानी समिति की सदस्य व उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा की वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा मंच पर उपस्थित दूल्हा दुल्हन, उनके परिवारीजन व सैकड़ो की संख्या उपस्थित अतिथियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई ।
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,अशोक चौधरी ,विनोद चौधरी ,संजय चौहान ,राजकुमारी चौहान ,अज्जू महरौलिया ,बाबूलाल चौधरी ,आशा देवी ,उमा ,आरती देवी ,आदि बड़ी संख्या में घराती व बाराती उपस्थित रहे।