शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आज संस्कारधानी राजनांदगांव में जन मानस में आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित सनातन एकता यात्रा में राजनांदगांव सांसद माननीय श्री संतोष पांडे जी शामिल हुए।
सांसद संतोष पांडे ने समस्त जिलेवासियों एवं प्रदेशवासियों को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आदिशक्ति माता आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर लाए यही मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं।
यात्रा के दौरान सनातनियों ने अपनी एकजुटता और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए यह सिद्ध कर दिया कि अब हर सनातनी अपने धर्म, संस्कृति और मूल्यों की रक्षा हेतु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ेगा।
धार्मिक उत्सवों के प्रति हमारे राजनांदगांव की जनता का उत्साह हमेशा ही देखते ही बनता है। सनातन धर्म,परंपरा और संस्कृति की धरोहर है हमारी संस्कारधानी। इस आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।