इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट
रायपुर। सप्तबहिनी मंदिर के बाजू में कल्पजीत गली नंबर एक साई वाटिका, देवपुरी में चल रहे श्री मद भागवत महाकथा का शुभारंभ होकर कलश यात्रा से होते हुए कुंती चरित्र सुखदेव परीक्षित मिलन, प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, श्री राम, कृष्ण जन्मोत्सव, श्री कृष्ण लीलाएं एवं छठवें दिन गोपी उद्धव, भागवत महा कथा का लोगों ने रसपान कर आनंद विभोर हुए।
कथा वाचक-अयोध्या से पधारे महाराज राम मुगदल शास्त्री एवं गोविन्द मुगदल शास्त्री है।
छठवें दिन के प्रवचन में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा तत्पश्चात ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने कथा स्थल पर पहुंच कर भगवद कथा का रसपान किए।
एन आर नायडू,पी के नायक, आदी दहिया, वेद व्यास मिश्रा, राजकुमार साहू, धर्मेंद्र शुक्ला एवं अन्य लोगों ने कथा का रसपान कर आनंदित हुए। इस भागवत महा पुराण का आयोजन श्री मति कांति -काशी शरण बाजपेई, श्रीमति कल्पना जितेन्द्र कुमार बाजपेई, श्रीमति रुचि-स्वप्निल बाजपेई, श्री मति अनुमेहा – अंकित बाजपेई द्वारा कराया जा रहा है।