सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 48 लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट के बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान प्रात: 10.00बजे अतर्रा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से प्रारम्भ होकर प्रात: 11 बजे ग्राम पुरा पहुंचा जहां पूर्व से प्रतीक्षा कर रहे श्री रवि पांडेय, सुनील द्बिवेदी, अनिल वर्मा, रमेश विश्वकर्मा इत्यादि सर्वसमाज के सैकडों चाहने वालों ग्रामवासियों ने प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का गर्मजोशी से स्वागत एवं माल्यार्पण किया, युवा मयंक द्बिवेदी को अपने बीच पा लोगों में भारी उत्साह दिखा इसके तदुपरान्तभारी संख्या में समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान ग्राम पिपरौड, हन्न, सुहैल बराछी, चदहा, कटैया खादर, सिरवाल माफी, बिल्हौरा, देवहटा, गोबरौल होते हुए कस्बा छीबों पहुंचा जहां पूरे कस्बे में प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने पैदल चल कर व्यापारियों, युवाओं और बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया इसके उपरांत उनका काफिला ग्राम पिपरिया माफी, सिकरी, अमान अमवा, भदेहरा, बरूआ, तीरमऊ, रुपौली, रंगौली होते हुए ग्राम भभेट में जनसंपर्क अभियान का समापन हुआ जिसमें प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित कर आगामी 20 मई को चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की जिसमें उपस्थित जन समुदाय ने हांथ उठाकर समर्थन का भरोसा दिया। आज के इस मैराथन जनसंपर्क अभियान में कुल 23 कार्यक्रमों को कवर करते हुए उन्होंने हजारों लोगों से संपर्क किया जिसमें सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहेअपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया इस बार यदि आपने मुझे सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो चित्रकूट बांदा जनपद के विकास एवं कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए आप सभी के मान सम्मान और गौरव के लिए अपना पूरा जीवन खपा दूंगा और पूरे पांच सालआपके बीच रह कर अपने द्वारा कराये गये विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड दूंगा।