आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। तहसील अतर्रा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अधरोड़ी निवासी शिव शंकर की 6 वर्षीय पुत्री तथा रामकेश का 6 वर्षीय पुत्र तालाब किनारे खेल रहे थे तभी अचानक उनको नहाने की याद आने पर दोनों बच्चे तालाब में पहुंचे पानी की मात्रा काफी होने के कारण डूबने से दोनों बच्चों की मौत होना बताया गया घटना की जानकारी होते ही नायब तहसीलदार बिसंडा राजीव कुमार यादव घटनास्थल में पहुंचकर पीड़ित परिवार को धीरज बंधाया। मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार राजीव कुमार ने बताया कि अंतिमां देवी पुत्री शिव शंकर उम्र लगभग 6 वर्ष तथा मनीष पुत्र रामकेश उम्र लगभग 7 वर्ष ग्राम सभा अधरोड़ी थाना बिसंडा तहसील अतर्रा संबंधित थाना पुलिस के द्वारा पंचनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए दोनों बच्चों की डेड बॉडी पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा।