आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा आज तहसील सभागार अतर्रा में मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ । इस अवसर पर परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार की भी उपस्थित रही। समाधान में 62 फरियादियों नें शिकायत दर्ज करायी। जिसमें तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के निर्देश के साथ प्रेषित किये गये। डीआईजी चित्रकूटधाम मण्डल नें पुलिस विभाग को फरियादियों की समास्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिया।
शनिवार को अतर्रा तहसील सभागार में डीआईजी चित्रकूटधाम मण्डल बांदा अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 62 फरियादियों नें शिकायत दर्ज करायी जिसमें राजस्व विभाग के 37 ,पुलिस विभाग के 9, विकास के 6 समाज कल्याण विभाग का 1, शिक्षा विभाग के 2, स्वास्थ्य विभाग के 1, अन्य 6 मामले दर्ज हुए। राजस्व विभाग के 2 और 1 अन्य का मौके पर निस्तारित किया गया।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा प्रवीण कुमार यादव, नायब तहसीलदार बिसंडा राजीव कुमार यादव तथा कुमार शिवम मौर्य तहसीलदार अतर्रा, पुलिस थाना अतर्रा, बदौसा, फतेहगंज व विसण्डा के प्रभारी, नरैनी, महुआ व विसण्डा ब्लाक के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।