शिव शर्मा की रिपोर्ट
विद्युत अभियंता कल्याण संघ के कार्यकारिणी की बैठक संघ के अध्यक्ष इंजीनियर एन आर छीपा के सेवा अवधि समाप्ति दिनांक 30/06/ 2024 के उपलक्ष्य में अभिनंदन एवं शुभकामना हेतु आयोजित की गई । बैठक के प्रथम सत्र में उपस्थित सम्माननीय सदस्यों का उद्बोधन हुआ जिसमें संघ के उपाध्यक्ष एमके साहू द्वारा एन आर छीपा के जीवन परिचय एवं संगठन की सेवा पर प्रकाश डाला उनके द्वारा बताया गया कि श्री छीपा द्वारा संगठन के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियर की कनिष्ठ अभियंता पद पर नियुक्तियो, जोन कार्यालय की प्रणाली लागू करने, वितरण केंद्र स्तर पर वाहन एवं आउटसोर्स से कर्मचारी उपलब्ध कराना आदि कई संगठनात्मक कार्यवाही में योगदान रहा अंत में श्री एन आर छीपा ने अपने उद्बोधन ने बताया कि मध्य प्रदेश के समय में डिप्लोमा इंजीनियर सुपरवाइजर का संगठन था और इसे मंडल से मान्यता नहीं थी उनकी मांगो, वेतन पुनरीक्षण आदि का प्रतिनिधित्व फेडरेशन के माध्यम से होता था छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद एवं सुपरवाइजर काडर के मिलने के बाद ही मान्यता प्राप्त संगठन बना इसके अलावा विद्युत अभियंता संघ द्वितीय श्रेणी सहायक अभियंताओं से ऊपर वाले इंजीनियरों का संगठन था ऐसी स्थिति में स्नातक इंजीनियर का कोई प्रतिनिधि संगठन नहीं था इसलिए विद्युत कंपनी में कार्यरत सभी वर्गों केअभियंताओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए नया संगठन 2021 में विद्युत अभियंता कल्याण संघ के रूप मे संगठन का गठन किया गया । संगठन डोंगरगढ़ संभाग के 10 सदस्यों के माध्यम से बनाया गया था जिसमें विस्तार होते-होते
वर्तमान में 1300 अभियंता जुड़ गए हैं। अतः संगठन के तरक्की हेतु सभी साथियों को शुभकामनाएं। बैठक के द्वितीय सत्र में संगठन के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि संगठन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन रायपुर में आयोजित किया जावे जिसके लिए 19 अक्टूबर 2024 की दिनांक तय की गई बैठक में इंजीनियर नागेश्वर त्रिपाठी, के के श्रीवास, के के झा, विलास राव, सुरेश कुमार ठाकुर को संयोजक नियुक्त किया गया साथ ही एक आयोजन समिति गठित की गई जिसके अध्यक्ष इंजीनियर एम के साहू एवं उपाध्यक्ष राम कुमार साहू सचिव चंद्रकांत साहू वित्त सचिव पवन यादव एवं दिलीप सोनी लाखन सिंह ठाकुर और दिलीप सोनी, कमलेश सोनवानी, अनुराग कोर्राम, रविंद्र सिंह को बनाया गया। श्री एन आर छीपा के 30 जून 2024 को सेवानिवृत होने के कारण एमके साहू को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया की प्रथम अधिवेशन में आमसभा में केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा इसके लिए श्री पीके दुबे सेवानिवृत्ति कार्यपालन अभियंता को चुनाव अधिकारी एवं श्री एचपी गुप्ता कार्यपालन अभियंता को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी के निर्णय के सर्कुलर अलग से निकल जाएंगे।