विष्णु चतुर्वेदी की रिपोर्ट
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने वर्षाकाल 2024-25 में विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटन के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 9206440, पौधौं को लगाया जाएगा, इसके लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली गई है, और सम्बंधित विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया के विभाग वार जो भी वृक्षारोपण के लक्ष्य दिए गए हैं समय रहते स्थलों को चिन्हित कर लिया जाए और पौधों की सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी जाए जिससे जो भी पेड़ लगाए जाए उसकी सुरक्षा एवं देखभाल हो सके और उनसे प्रगति रिपोर्ट भी प्राप्त की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम को निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड पर कराया जाना है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा वृक्षारोपण तिथि का निर्धारण होने के उपरांत वृक्षारोपण लक्ष्य को सत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु जनपद को सेक्टर व ज़ोन में विभाजित कर पौधों को मत पत्र के रूप में आगणित करते हुए ग्राम पंचायत को पोलिंग बूथ के समतुल्य मानते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम वृक्षारोपण कोऑर्डिनेटर वन विभाग के सम्बंधित वन विद को सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयक कोऑर्डिनेटर संबंधित न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर कोऑर्डिनेटर एवं उक्त के अतिरिक्त वन विभाग के क्षेत्रीय वनाधिकारी को तहसील स्तर पर नोडल वृक्षारोपण समन्वय तथा तहसील स्तर पर किसी भी आकस्मिक कठिनाई के त्वरित व सामाजिक निस्तारण हेतु संबंधित उप जिलाधिकारी एवं वन विभाग के सहायक बन संरक्षक को संयुक्त टीम के रूप में जोनल कोआर्डिनेटर नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के दौरान पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड, बांस की जाली आदि बनाए जाए, जिससे पौधे सुरक्षित रह सके। पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि गौशालाओं में पीपल, पाकड बरगद आदि छायादार पौधे अधिक लगाए जाएं और उसकी सुरक्षा हेतु संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, कृषि उपनिदेशक एसके उत्तम, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।