रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय कृषि संस्थान का किया शैक्षणिक भ्रमण

राज्य

लोकेंद्र भुआल की रिपोर्ट 

*बेमेतरा।  रेवेन्द्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया बेमेतरा के बी.एस.सी. कृषि (आनर्स) के तृतीय वर्ष के 19 छात्र-छात्राओं ने 11 दिवसीय दिनांक 09 जून से 20 जून 2024 तक देश के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय कृषि संस्थानों का शैक्षणिक भ्रमण पूरा किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कौशल और विज्ञान को विकसित करने एवं फील्ड टूर से सीखने एवं उन्नत तकनीकियों की जानकारी आदि प्राप्त करने के लिये भ्रमण कराया गया। अधिष्ठाता डॉ. संदीप भण्डारकर के मार्गदर्शन में इस शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व डॉ. उमेश कुमार ध्रुव, कृषि अभियांत्रिकी के सहायक प्राध्यापक, श्रीमती प्रतिभा सिंह, सहायक लाइब्रेरियन तथा श्री पति राम साहू लेब टेकनीशियन ने किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों को विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित अनुसंधान संस्थाओं का भ्रमण करने का अवसर मिला। इसमें म.प्र. राज्य के जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर कैम्पस, म.प्र. के भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर, दिल्ली में आई.ए.आर.ई. हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान करनाल, भारतीय गेहूँ एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल, हिमाचल प्रदेश में डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नोनी, सोलन, हिमाचल प्रदेश में केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कुफरी, शिमला, उत्तराखंड में भारतीय मृदा और जल संरक्षण संस्थान देहरादून, उत्तराखंड में वन अनुसंधान संस्थान देहरादून आदि शामिल है। प्रसिद्ध संस्थानों के दौरे के अलावा इस भ्रमण में सांस्कृतिक महत्व एवं पर्यटक स्थलं का भी दौरा शामिल था जैसे जबलपुर में भेडाघाट जलप्रताप, दिल्ली में इंडिया गेट, हिमाचल प्रदेश में कुफरी, उत्तराखंड में मसूरी, रिषिकेश, हरिद्वार में पंतजलि योगपीठ आदि शामिल है।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भण्डारकर ने टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ. उमेश कुमार श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं श्री पतिराम साहू, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने और समर्थन प्रदान करने के लिये माननीय कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) का आभार प्रकट किया।
कृषि महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्रों में पलाश दुबे ग्रुप लीडर, टिंकन बनपेला, लीला साहू, रेणुका, पल्लवी, स्मृति, वन्शिका, वर्षा, देवलाल, अनिश, साहिल, गजेन्द्र, हरीश, हरीशचन्द्र, सिद्धार्थ, सोमेश, सोमराज, चेतन, बसंत आदि छात्र-छात्रायें शैक्षणिक भ्रमण में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *