पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता व बार्षिकोउत्सव संपन्न

राज्य

 

पंचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर,जालौन। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जगम्मनपुर में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालयों में उच्च गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रति विकासखंड में एक-एक प्राथमिक विद्यालय को पीएम (प्रधानमंत्री) श्री प्राथमिक विद्यालय के रूप में चयन किया गया है जिससे इन उन विद्यालयों में न्याय संगत समावेशी और आनंदमय वातावरण में छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा सके। पीएम श्री स्कूलों का चयन पारदर्शी चुनौती पूर्ण पद्धति के माध्यम से किया जाता है जिसमें सभी विद्यालय अपने सकूल को आदर्श स्कूल बनाने के लिए सहायता प्राप्त करने हेतु प्रतिस्पर्धा करते हैं। विकासखंड रामपुरा में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय के रूप में जगम्मनपुर का प्राथमिक विद्यालय चुना गया है जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश के निर्देशन व खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षक में प्रधानाध्यापक अलका पांडे एवं सहायक अध्यापक मुनींद्र कुमार, शिक्षामित्र सुनीता वर्मा के द्वारा छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जगम्मनपुर में विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं बार्षिकोउत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की गीतों के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर विभिन्न प्रकार की योग्यताओं का भी प्रदर्शन किया , तदोपरांत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे , वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ,संकल्प मिश्रा एआरपी, प्रधानाध्यापिका अलका पांडे ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह प्रदान कर प्रोत्साहित करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विशेष द्विवेदी ,बॉबी रावत ,सत्यनारायण सहित अनेक ग्रामवासी अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *