मार्ग में बने स्पीड ब्रेकरों में बाइक उछलने से तीन बाइक सवार घायल

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–

किसी ने सच ही कहा है की “सावधानी हटी और दुर्घटना घटी” कुछ ऐसा ही देखने को मिला उ० प्र० एवं म० प्र० की सीमा बसे ग्राम पंचायत रगौली भटपुरा के मजरा ग्राम छत्तापुरवा में जहाँ पर आज मुख्य मार्ग में तीन बाइक सवारों की बाइक तेज रफ्तार होने के चलते मार्ग में लगातार बने स्पीड ब्रेकरों में अनियंत्रित होकर गिर गयी जिसमें रिंकू केवट पुत्र कुन्ना केवट उम्र 26 वर्ष नि०ग्राम नेहरा थाना बंसिया बाइक नं० HR 26BH 2105 तथा सन्तोंष उर्फ लाला पुत्र नत्थू केवट 30 वर्ष एवं भूरा पुत्र अज्ञात नि० ग्राम धौरहरा थाना सरबई जिला छतरपुर म०प्र०आदि तीनों ब्यक्ति उछलकर दूर जा गिरे जिससे तीनों घायल हो गये घटनाक्रम की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्रीय पुलिस चौकी करतल को मिलते ही चौकी प्रभारी श्रीसंत प्रसाद( उपनिरीक्षक) हमराही कां० जीतेन्द्र यादव सहित तत्काल मौके पर पहुँच कर घायलों का समुचित इलाज मुहैया कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी ले गये जहाँ पर डाक्टरों ने किसी को भी ज्यादा गंभीर चोटें नहीं होने पर इनका प्राथमिक उपचार कर सभी की छुट्टी कर दिया!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *