संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा पुराण ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सती चरित्र भरत चरित्र की सुंदर कथा का भक्तो ने  किया रसपान 

राज्य

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अतर्रा बांदा। कथा व्यास पंडित श्री कमल नारायण तिवारी आचार्य जनपद रायबरेली के द्वारा कथा परीक्षित श्रीमती गिरजादेवी एवम श्री प्रेमशंकर दीक्षित सहित सैकड़ों ग्राम वासियों को श्रीमद्भागवत कथा पुराण ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन देवहूति कपिलो व्याख्यान , तथा सती चरित्र एवम भरत चरित्र की सुंदर कथा का वर्णन करते हुए उपस्थित भक्तजनों को रसपान कराया मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम आयोजक कृष्ण कांत दीक्षित एवम श्रीकांत दीक्षित ने बताया ग्राम सभा ओरहा में हनुमान मंदिर के प्रांगण में एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के नजदीक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कल दिन सोमवार को कलश यात्रा के बाद कथा महात्मय , परीक्षित जन्म तथा सुखदेव आगमन की सुंदर कथा का वर्णन किया गया था कथा व्यास जी के द्वारा तथा आज दिन मंगलवार को दूसरे दिन सती चरित्र सहित भरत चरित आदि की सुंदर कथा का वर्णन किया उक्त कथा 5 मई दिन रविवार तक अनवरत रूप से चलती रहेगी। अगले दिन 6 मई दिन सोमवार को हवन एवम ब्राह्मण भोजन सहित प्रसाद भंडार का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से हरि इच्छा तक चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *