अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर खाक–

राज्य

संतोष कुमार सोनी अभिवादन एक्सप्रेस के लिए 

करतल–  प्रातः लगभग 8 बजे ब्लॉक नरैनी के कस्बा करतल निवासी राजा पुत्र प्यारे लाल आरख के मकान में अचानक आग लग गयी जिसमें उठ रही आग की लपटों को देखकर तत्काल सभी मुहल्ले वासी आग बुझाने हेतु दौड़ पड़े किन्तु आग इतनी विकराल थी की लोगों के लिये इस आग को बुझाना मुस्किल नजर आ रहा था जिसमें लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस चौकी करतल प्रभारी संत प्रसाद सहित दमकल को भी सूचना दी जिसपर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी संत प्रसाद, कां०जीतेन्द्र यादव, कां०नरेन्द्र कुमार, कां० रोहित कुमार एवं मुहल्ले वासियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जबकि आग बुझाये जाने के उपरांत डायल112 कर्मी भी मौके पर पहुंचे तथा फायर सर्विस लापता रही किन्तु जबतक आग बुझती पीड़ित का भूसा, अनाज एवं गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया !लोगों का मानना है की यदि इस आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो इस आग द्वाराआस पास बने दर्जनों कच्चे मकानों को अपनी चपेट में लेने पर कई लोगों का नुकसान होना संम्भव था किन्तु रहवासियों और स्थानीय पुलिस की मदद से एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *