शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — प्रति वर्ष के भांति इस बार भी आस्था का महापर्व नवरात्र बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, हिंदू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी. जिसको लेकर सभी वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिलता है. जिसको लेकर देवी मंदिरों में साज सज्जा और तैयारियां अंतिम दौर पर हैं, साथ ही भक्त भी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने मंदिर पहुंच रहे हैं, मंदिरों में इस बार भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इस बार 30मार्च से ही हिन्दू पंचांग का नववर्ष शुरू हो जाएगा. 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही है.वहीं, नवरात्रि पर्व को लेकर देवी मंदिरों में तैयारी अंतिम रूप में चल रही है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्रि पर्व के अवसर पर देवी मंदिरों में कई कार्यक्रम होंगे. नवरात्रि पर मंदिर में भजन कीर्तन व संध्या आरती का आयोजन किया जाता है.
*देवी मंदिरों में लगेंगे माता के जयकारे, हजारों लोग रखेंगे व्रत*
चैत्र नवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर पर विशेष साफ-सफाई पर जोर दिया गया है। रविवार को शहर सहित गांवों भर के देवी मंदिर माता के जयकारों से गुंजायमान होंगे। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर दुकानों में पूजा सामग्रियों की बिक्री जोरों पर है। लोग चुनरी, नारियल सहित अन्य चीजों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। नवरात्रि में घरों में पूजा कराने के लिए पुरोहितों की मांग बढ़ गई है। व्रत रखने के लिए बाजारों में बिक रहे फल व मेवा के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है।
चैत्र नवरात्रि पर्व पर शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर, कोड़का , शहर में मुकुंद सागर तालाब किनारे स्थित काली मंदिर, मेन रोड टिकरापारा बघरन पाठ स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, कडरापारा स्थित शक्ति माता, मां संतोषी मंदिर, शीतला मन्दिर, शनि देव मंदिर, ग्राम श्यामपुर लक्ष्मणपुर में स्थित शीतला मंदिर, सहित आसपास के गांवों में घर में जोत ज्वारा प्रज्ज्वलित की जाएगी l देवी मंदिरों में माता जगदंबा की पूजा अर्चना रविवार से प्रारम्भ होगी। मंदिरों को खास ढंग से सजाया गया है। मंदिर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। रविवार को माता के भक्त मंदिर पर विधि विधान पूजा अर्चना के साथ अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए माता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
*इस बार आठ दिनों का होगा नवरात्रि पंचमी तिथि का होगा क्षरण*
सनातन धर्म में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। इस दौरान शक्ति की आराधना की जाती है। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। ज्योतिषाचार्य इसे एक शुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं l चैत्र नवरात्र 30 मार्च से प्रारंभ होगी। इस वर्ष पंचमी तिथि का क्षरण होने के कारण नौ दिन की न होकर नवरात्र आठ दिन की है।
*नवरात्रि में फलाहार के दामों मे हुई वृद्धि
चैत्र नवरात्रि पर्व पर फलों व मेवा की मांग काफी बढ़ जाती है जिसके चलते फलों व मेवा के कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। केला, सेब, संतरा, अंगूर, अनार, पपीता आदि फलों में पिछले दामों की अपेक्षा 15 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के साथ ही साबूदाना, तेल, घी, मूंगफली दाना, काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता, किशमिस आदि के भी दामों में काफी वृद्धि हुई है। आलू के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है। नवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुगण बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं चुनरी, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी सहित श्रृंगार सामग्री की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है।