शिव शर्मा की रिपोर्ट
दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के तत्वाधान में टाउनहॉल में योग शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम जनप्रतिनिधियों द्वारा भारतमाता के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया गया पश्चात योग प्रशिक्षक अशोक साहू, बल्दु राम यादव, संपत चेदय्या, अशोक वर्मा द्वार योगासन कराते हुए योग से फायदा बताया गया तथा माहुद के छात्र छात्रों द्वारा योग करतब दिखाए, एवं कोरबा से योग का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण कराया गया इस योग शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या रमेश ताम्रकार, पार्षद, मोहसिन खान, विजय यादव, श्रीमती साधना सिंह, गुलाब गोस्वामी मंडल अध्यक्ष,पवन गुप्ता, श्रीमती कमलेश सारस्वत, श्रीमती ईश्वरी धुर्वे, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार दिनेश साहू ,सीईओ जनपद पंचायत, बीईओ, बीआरसी, दिलीप कुमार यदु मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी , स्वच्छता दीदी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।