हरिश्चंद्र तिवारी लौना की रिपोर्ट
उरई । संविधान दिवस के अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में उपस्थित सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को संविधान के उद्देश्यों का स्मरण कराया साथ ही संविधान निर्माता को नमन किया।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत के लिए आज का दिन काफी खास है। आज ही के दिन हमारे देश ने संविधान को अपनाया था। बाबा साहेब भीमराव आंबे़डकर के नेतृत्व में हमारा संविधान बना जिसके बाद इसे आज तक सर्वोपरि माना जाता है। विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं,बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है। जिलाधिकारी ने संविधान को एक प्रेरणास्त्रोत बताया, जो देश को मार्गदर्शन प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके योगदान के कारण ही भारत को एक प्रगतिशील और समावेशी संविधान मिला। उन्होंने सभी देशभक्तों को नमन करते हुए कहा कि संविधान का पालन कर हम देश को और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।