सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बांदा से
बांदा । कमासिन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत वेर्राव गौशाला का निरीक्षण गौ रक्षा समिति द्वारा किया गया गौशाला के अंदर दो गौ वंश मृत्यु पाए गए तीन बीमार पाए गए और जहां पर गौवंशों को दफनाया जाता है 25 से 30 गौवंश मृत्यु पाए गए और गौशाला में सड़ा भूसा खिलाया जाता है पानी की टंकी में कीड़े पड़े हुए थे
उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी निर्देशों के बाद भी बांदा जनपद की व्यवस्थाओं का सुधार नहीं हो रहा
जो की लगातार माननीय पूज्य गौरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज जी लगातार गोवंशों के प्रति विभिन्न आदेशों का निर्देश भी जारी करते हैं लेकिन यहां के अधिकारी उनके आदेशों का बिल्कुल पालन नहीं करते
जो कि यहां के विभिन्न अधिकारी सिर्फ कमीशन के चक्कर में गोवंशों को मारा जा रहा है
कई मामले विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा उजागर भी किए गए हैं कमीशन को लेकर
अगर इन पर कोई विशेष कार्रवाई नहीं होती है तो विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा बहुत ही उग्र आंदोलन करने का समय आ गया है क्योंकि यहां के अधिकारी सब सोए हुए हैं कभी किसी गौशाला में जिम्मेदार अधिकारी देखने तक नहीं जाते की गोवंश किस हालत में है