पशु चिकित्सालय नरैनी में अश्व प्रजाति पशु कल्याण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

राज्य

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी ब्लाक में बने पशु चिकित्सालय में अश्व प्रजाति के पशुओं जैसे घोड़े, गधे, खच्चर की चिकित्सा, सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए अश्व प्रजाति पशु कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर विष्णुकान्त चौहान ने बताया ब्रुक इंडिया (बीआई), ब्रुक की एक सहयोगी कंपनी, भारत में काम करने वाले घोड़ों, गधों और खच्चरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीआई कामकाजी उपकरणों और उनके मालिकों दोनों की जरूरतों को संबोधित करके स्थायी परिवर्तन लाने का प्रयास करता है। बीआई का प्रोग्रामेटिक दृष्टिकोण दो प्रमुख पहलुओं पर केंद्रित है: अश्व स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार और हाशिए पर स्थित अश्व-मालिक समुदायों की आर्थिक और सामाजिक स्थितियों का विकास करना। बीआई ने भारत में अपना परिचालन 1999 में एक मोबाइल एम्बुलेंस टीम के रूप में शुरू किया जो पीड़ित जानवरों को मुफ्त इलाज प्रदान करता है। इन वर्षों में, यह एक स्थायी और सहयोगात्मक संगठन के रूप में विकसित हुआ है जो अश्व-स्वामी समुदायों, सरकारी संगठनों, ज्ञान संस्थानों, गैर-लाभकारी संगठनों, अनुसंधान एजेंसियों और केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर पशुपालन और ग्रामीण विकास विभागों के साथ मिलकर काम करता है।
ब्रुक इंडिया जिसकी शुरुआत 1940 में इजिप्ट से हुई जो कि अश्व प्रजाति के पशुओं की वेलफेयर का काम करती है। अश्व प्रजाति के पशुओं के प्रति ग्रामीण जागरूकता ना होने की दशा में अश्व पालकों द्वारा उनकी सही देखभाल नहीं की जाती रही या अश्व प्रजाति के पशुओं को बोझ ढोने की मशीन जैसे उपयोग किया जाता रहा कई बार अत्यधिक बोझ के कारण घोड़े, गधे , खच्चर की शारीरिक स्थिति खराब होती रही और अंतोगत्वा उसकी मृत्यु हो गई ब्रुक इंडिया इसी जागरूकता को गांव गांव पहुंचाया और पशुओं के प्रति दया और उनका देखभाल एवं के इलाज बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्य पशु चित्साधिकारी डॉ विजय कमल, डॉ अभिषेक, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ पुष्पेन्द्र, विजय कुमार, विष्णु कुमार, एस किशन, आदित्य त्रिवेदी आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *