प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा माकटेस्ट का आयोजन किया गया

राज्य

 

 

         शिव  शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

छुईखदान — निशुल्क कोचिंग छुईखदान गंडई द्वारा प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु माकटेस्ट का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में एक हजार बच्चों ने किस्मत आजमाया।  माकटेस्ट में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए जन सहयोग से क्रमशः 100-500 रुपए तक  पुरुस्कार राशि की व्यवस्था किया गया था। 25 बच्चों ने पुरुस्कार की राशि प्राप्त की वहीं 13 बच्चे जो पूर्व सत्र में प्रयास के लिए चयनित हुए सम्मानित किया गया।
इसी तारतम्य में राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई खैरागढ़ छुईखदान गंडई, सुकवा साहित्यिक चौरा छुईखदान एवं एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पुरुस्कार वितरण तथा आंचलिक कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 25/12/2024 को कन्या शाला छुईखदान के सभागार में आयोजित किया गया।
उक्त आयोजन के  अतिथि बतौर प्रो डा राजन यादव जी,डा पीसी लाल यादव जी श्री मणहरण जंघेल जी संतोष कुमार कामड़े जी उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम की महत्ता पर अपने विचार रखे। क्रमशः डा पद्मा साहू पीताम्बर सिंह महादीप जंघेल, धर्मेंद्र जंघेल रवि यादव दूजराम साहू कमलेश शर्मा लच्छू यादव पायल रजक इंद्रा चंद्रवंशी बिहारी साहू मुकेश साहू, बोधन चंदेल कवियों ने अपनी कविताओं से समा को बांधे ।
कार्यक्रम में एनआईसीसी के सदस्य राजू दास मानिकपुरी,कुंभ लाल जंघेल,दोदेश्वर चंदेल राघवेन्द्र वर्मा चेतराम वर्मा महेश वर्मा भागचंद साहू श्री राठोर सर खेमीन वर्मा प्रियंका वर्मा ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *