बुंदेलखंड की आल्हा, लोक नृत्य, फूलो की होली व लोकप्रिय गायन का हुआ भव्य आयोजन

राज्य

 

 सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

उरई ।    पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग  उत्तर प्रदेश के  तत्वावधान में आयोजित बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने इन्द्रा स्टेडियम में योगा कर किया शुभारंभ।  सांस्कृतिक कार्यक्रम, बधावा लोक नृत्य, फूलो की होली व लोकप्रिय गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महोत्सव के विभिन्न कलाकारों द्वारा बृज की होली, बुंदेली आल्हा गायन, भजन संध्या एवं ड्रीम नोट बैंड जैसे कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि बुन्देलखण्ड की परम्परायें, विरासतें, रीतिरिवाज एवं धरोहरें स्वयं में विशेष महत्व रखती है, जिनके दर्शनार्थ बुन्देलखण्ड में देश विदेश के पर्यटकों का आवागमन होता है। इस क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावना के विकास हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव मनाने के निर्देश दिये गये है।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों सहित हजारों की संख्या में जनपदवासियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *