शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ बस्तर की रिपोर्ट
नारायणपुर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नारायणपुर में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने सारी हदें पार करते हुए कार्यालय की एक कर्मचारी के नीतू राठौर एम आई एस प्रशासक को जिला शिक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद का प्रभार दे दिया।ज्ञात हो कि नारायणपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां कार्यरत अधिकांश आदिवासी शिक्षक /व्याख्याता कार्यरत हैं।
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के जिला अध्यक्ष अशोक उसेंडी एवम महासचिव भागेश्वर पत्र ने नारायणपुर कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि यह नियुक्ति पात्र एवम वरिष्ठ व्याख्याताओं को नजर अंदाज करके की गई है । अतः इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए वरिष्ठ एवं पूर्ण योग्यताधारी व्याख्याता को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया जाए।