केन नदी किनारे के गावों मे छिनैती गैंग का आतंक महिला से की मारपीट लूटे गहने

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी
बांदा नरैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित नदी किनारे के गांवों में लगातार गैंग बनाकर छीनैती की हो रही वारदातों से दहशत का महौल बन रहा है।।लूटपाट का शिकार हुई पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर गैंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
करतल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बिल्हरका के मजरा रानीपुर गांव निवासी चैना देवी पत्नी अयोध्या पटेल ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि गुरुवार के दिन समय तकरीबन 11 बजे के आसपास मवेशियों के लिए ज्वार काटने के लिए गांव के नजदीक मौजूद खेतो में गई थी।इसी दौरान खेतो के पास मौजूद एक लड़की जो अपना मुंह पूरी तरह से ढके हुई थी।हाथ में तमंचा लिए सीधे कनपटी में आकर लगा दिया।उसके साथ आसपास मौजूद अन्य तीन अज्ञात चोर भी आ गए।सभी ने महिला के सोने और चांदी के जेवर उतरवा लिए।विरोध करने पर महिला को खेतो के अंदर घसीट ले गए वहा पर जमकर मारपीट की।इसके बाद सभी फरार हो गए।पीड़ित महिला घटना से डरी घर में आकर परिजनो को जानकारी दी।पीड़ित चैना पटेल ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि लगातार गैंग बनाकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में पहुंचकर उक्त गैंग के लोग वारदात को अंजाम दे रहे है।बताया कि इस घटना से पूर्व इसी गैंग ने स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को भी मारपीट और लूटपाट की घटनाएं कर चुके है। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है की अगर समय रहते इस अज्ञात गैंग पर अंकुश नही लगा तो कभी भी क्षेत्र में यह बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है।महिला और उसके परिवार के लोग ग्राम प्रधान रगोली भटपुरा मुन्ना सिंह पटेल और पूर्व ग्राम प्रधान मंगल सिंह को लेकर कोतवाली पहुंचे।जहा लिखित सूचना देकर कोतवाली निरीक्षक को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *