रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी–आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति नरैनी के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया अपनी टीम के साथ नरैनी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालिंजर तरहटी में संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमें देखा कि वहां पर संरक्षित की गई सभी गौ वंश भूख और प्यास से तड़प रही थी और हमारे पहुंचते ही सभी गौ वंश चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे यह प्रतीत होता है कि जब से गौ वंश संरक्षित किए गए हैं तब से कुछ भी नहीं दिया गया है केवल वहा पर लगी हुई छोटी छोटी घास ही नसीब हो पा रही है।
वहां पर बनी भूसा की चरही और पानी की चरही देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कई महीनों से साफ तक नहीं किया गया है जबकि मंडलायुक्त और जिलाधिकारी बांदा द्वारा लगभग एक महीने पहले आदेश दिया गया था कि सभी गौ शालाओं में सभी व्यवस्था कर ली जाए लेकिन उनके आदेशों को भी जिम्मेदारो द्वारा धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। इनको किसी भी तरह की कोई भय नहीं है। और वहां की गौशला में कोई भी केयर टेकर नहीं मिला।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण जानकारी खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार और सोसल मीडिया के माध्यम से उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश जी को भी दी गई क्यों कि मौके से फोन किया गया तो फोन रिसीव नहीं किया गया।और खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद कुमार जी द्वारा कहा गया कि व्यवस्था करा दी जाएगी। गौ रक्षा समिति यह जानना चाहती है कि यदि निरीक्षण नहीं किया जाता तो सभी गौ वंश भूख से तड़प तड़प कर मर जाती । इन मूक जनवरी का जिम्मेदार कौन होगा।निरीक्षण में अनिल, शुभम, अमन, सुशांत आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे