सनत कुमार बुधौलिया /हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। क्षेत्र में चल रहे ग्राम रवा के श्री राम कथा के सप्तम दिन की भावपूर्ण कथामृत में श्री राम की बरात का बहुत ही सुंदर चित्रण करते हुए कथा व्यास महाराज श्री राघवाचार्य जी ने सुंदर ढंग से श्रद्धालुओं को सुना कर उनकी सदगति का रास्ता बताया ।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन चरित्र हम सभी के लिए अनुकरणीय है। हम सब को हर मुसीबत से निकालने के लिए श्री राम का नाम ही पर्याप्त है। कथा के समापन के समय वहां उपस्थित अतिथियों एवं मुख्य यजमान तथा पारिवारिक जानो के द्वारा भगवान श्री राम जी एवं व्यासपीठ की आरती का आयोजन किया गया।