राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
रायबरेली। प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन का पर्व क्रिसमस त्यौहार जनपद में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह आज अमर नगर की मैथोडिस्ट चर्च, सर्वोदय नगर के ग्रेस चर्च और अल्फा एन्ड ओमेगा चर्च सरावां में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रमों में पहुंची।
कार्यक्रमों की कड़ी में सुबह अमर नगर की मैथोडिस्ट चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया और यहां आए हुए सभी भाई बहनों को क्रिसमस की बधाई दी। इसके बाद सर्वोदय नगर में ग्रेस चर्च में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अन्य प्रतिभागियों ने भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम पेश किये। यहां पहुंचने पर पूनम सिंह का जोरदार स्वागत हुआ। उसके उपरान्त हरचन्दपुर की अल्फा एन्ड ओमेगा चर्च में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर पूनम सिंह ने कहा कि आज का दिन प्रभु जीसस को याद करने का दिन है। प्रभु जीसस द्वारा दिखाए गए शांति व भाईचारे के मार्ग पर आज दुनिया को चलने की जरूरत है। उन्होंने अपना जीवन मानवता की सेवा करने में लगा दिया। कभी किसी का नुकसान न करें, गरीबों की मदद करें, ईश्वर हमारे अंदर ही है जो हमें हर परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत देता है। इसलिये आज के दिन हमे प्रभु जीसस की दी हुई शिक्षाओं को ग्रहण करने की जरूरत है।
इस दौरान मेथोडिस्ट चर्च के पास्टर शमगर मिरोक, ग्रेस चर्च के पादरी जितेंद्र मसीह, सरावां चर्च के पादरी धर्मेंद्र, रवि सोलोमन,डॉ रोहताश,संतोष कुमार, डॉ राज शर्मा, दिलीप जैकब, सर्वेश सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।