हिट एण्ड रन” का कहरअलग अलग घटनाओं में तीन की मौत कई घायल-

राज्य

 

रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी: अलग-अलग हुए सड़क दुर्घटना में तीन युवको की मौत हो गई जबकि एक अन्य ट्रक चालक बाल बाल बच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के रिसौरा गांव निवासी रामलाल का 32 वर्षीय पुत्र गोपाल बांदा निमंत्रण में गया था। बांदा से बाइक द्वारा वापसी होते समय अपने फूफा राम मनोहर के 29 वर्षीय पुत्र रज्जू के साथ आ रहा था। तभी देर रात को सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक घुसा दी जिससे दोनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार हेतु पुलिस और एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी नरैनी लाया गया। जहां पर चिकित्सक द्वारा सघन जांच करने के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंची कोतवाली नरैनी पुलिस ने पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है।
दूसरी घटना में मजदूरी करके पैदल वापस घर आ रहा कस्बे के राजनगर निवासी रज्जन का 45 वर्षीय पुत्र संतोष को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे कोतवाली नरैनी पुलिस अपनी गाड़ी में सीएचसी नरैनी उपचार के लिए लाई जहां पर डॉ० विपिन शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है। जबकि चालक की तलाश की जा रही है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई है। इसकी दो शादियां हुई हैं। दोनों बीवियां पहले ही इसको छोड़ कर मायके चली गई हैं। जानकारी के मुताबिक एक मायके में रह रही है तो दूसरी का पता नहीं है। मृतक के पहली पत्नी से 4 वर्ष का एक पुत्र है। जो अपने मामा के यहां रहता है। मां रूकमिन और छोटा भाई मुन्ना रो-रो कर बेहाल हैं। शव को पुलिस ने पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है।
तीसरी घटना में मध्य प्रदेश के करसरा गांव निवासी राजू का 25 वर्षीय पुत्र विनय ट्रक चालक ट्रक को सतना से बांदा ले जा रहा था। ट्रक में शटरिंग लोड थी। तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित ट्रक ग्राम बरुआ कालिंजर में बने एक पशु बाडा में घुसेड दिया। हालांकि पेड़ और मकान के सहारे ट्रक रुक गया। जिससे चालक बाल बाल बच गया ऐसा अंदाजा हो रहा है की शायद ट्रक चालक को झपकी लग गई जिसके चलते यह दुर्घटना हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *