सरकारी तालाब से अवैध मिट्टी पर खनन प्रधान की शिकायत

राज्य

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी।        बीते दिनों ग्राम पंचायत कबौली में मौजूद सरकारी तालाब से मिट्टी के निकासी का काम शुरू था।गांव के रहने वाले शमसाद खान पुत्र यूनुस खान, और वाहिद पुत्र हनीफ खां आदि लोग मशीनों के जरिए बिना किसी अनुमति के मिट्टी की खोदाई कर बेचे जाने का कार्य करवा रहे थे।जब इस पर रोक लगाने के लिए ग्राम प्रधान असफाक पुत्र मुस्ताक ने दबंगों को तालाब से मिट्टी खनन के लिए रोका तो सभी एक राय होकर प्रधान की गाली गलौच करते हुए जानमाल की धमकी देने लगे।मामले की सूचना ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को दी।मौके पर पहुंचे तहसील अधिकारी और मौजा लेखापाल आशुतोष ने जांच पड़ताल की जिसमे गांव के सरकारी तालाब गाटा संख्या 437 और 438 के भीटे में अवैध मिट्टी की खुदाई होते हुए मौके पर मिट्टी खनन का कार्य कर रही जेसीबी मशीन पाई।बिना अनुमति के मिट्टी खोदाई कर रही जेसीबी को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।उधर ग्राम प्रधान असफाक ने दबंगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिए उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *