शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव/मोहला अखिल भारतीय हल्बा -हल्बी आदिवासी समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं समाज पुर्वी ब्लाक गोटाटोला, जिला -मोहला मानपुर अं. चौकी द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर से तीन बच्चों (01)उत्कर्ष माहले पिता श्री यशवंत माहले (02)राहुल रावटे पिता रवि रावटे एवं (03) चिराग पिता जगत राम का चयन नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के लिए हुआ है।चयनित बच्चों व उनके माता,पिता व अभिभावकों को कोटिशः बधाई शुभकामनाएचयन
यह उपलब्धि प्रकोष्ठ एवं ब्लाक इकाई हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज गोटाटोला जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी द्वारा संचालित कोचिंग के आदरणीय शिक्षकगण एवं समाज प्रमुख जिनके अथक प्रयास,त्याग और समर्पण का परिणाम है सभी शिक्षक साथियों सर्व श्री हीरालाल आर्य,लिखन गांवरे, गोकुल ठाकुर,यशवंत माहले, टेमन गांवरे, बी.आर.धनेंद्र एवं प्रकोष्ठ के शीर्ष पदाधिकारी सोमनाथ भंडारी(अध्यक्ष), केमन माहला (उपाध्यक्ष), जे.आर.मार्गे (कोषाध्यक्ष), सेक्टर प्रभारी रमाकांत भुआर्य , टी.आर.अमिले, देवप्रसाद भंडारी,लीलाधर कोलियारे, हुमन कोसरिया, धरमु आर्य,कृपाल सिंह ठाकुर,मनीष कोकिला, गौरीशंकर गोआर्य , एन आर धनेंद्र ब्लाक समाज की ओर से छगन बढ़ाई (अध्यक्ष), देवनाथ धलेन्द्र, किशोर कोमा, हीरालाल माहला,काशीराम रावटे,श्रीमती पदमा चुरेन्द्र, दीपचंद कोरटिया,बढ़ाई मैडम समस्त पदाधिकारियों/समस्त समाज का विशेष योगदान व मार्गदर्शन रहा हैं,जिसके लिए संचालक मंडल का कोटिशः आभार व्यक्त किया गया।