शिव शर्मा की रिपोर्ट
शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुरिया : छुरिया विकास खंड के ग्राम मेटेपार में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना ईकाई 1 द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया व अध्यक्षता प्रशांत ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचीत्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सभी अतिथियों का पुष्प हार व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र व राज्य द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार,उनके अधिकार को जागृत करने के दिशा में सरकार जोरों से काम कर रही है,दहेज प्रताड़ना,बालविवाह जैसे सामाजिक बुराइयों को रोकने सहित बालिकाओं की शिक्षा,सुरक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार जोरों से ध्यान दे रही है,बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलाया गया । कार्यक्रम को प्रशांत ठाकुर, हेमिन साहू,भानबाई मंडावी,रेखा गंधर्व,सुनीता सेवता,उभेराम मंडावी, नैन सिंह पटेल,उमेश सेवता,हेमा उमेश कंवर,सहित महिला बाल विकास विभाग के कमलादेवी मरकाम महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना के अधिकारी,रंजिता कुंजाम,करुणा पटेल,पूनम वर्मा,यमुना साहू,नम्रता गुप्ता,भर्ती पोर्ते सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका,ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।