कैलिया पुलिस ने किया आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार

राज्य

रिपोर्टर नीरज कुमार

*कोंच(जालौन)* सर्किल के थाना कैलिया के एस ओ अतुल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पकड़े गए लोगों में नरेश पुत्र बटई लाल निवासी ग्राम भिटारा थाना एट रोशनी पत्नी दीपक उर्फ दीपू पुत्री नरेश निवासी ग्राम भिटारा थाना एट हाल नि० ग्राम मडोरा उरई. दीपक उर्फ दीपू पुत्र भूरे अहिरवार निवासी ग्राम मडोरा थाना उरईं जनपद विनय पुत्र परमात्मा शरण निवासी ग्राम ऐंधा थाना कोटरा रश्मि पत्नी विनय पुत्री लालता प्रसाद निवासी ग्राम चमरऊवा थाना कैलिया हाल निवासी ग्राम ऐंधा थाना कोटरा जनपद रतन सिंह पुत्र हल्कू पाल निवासी ग्राम ऐवरा थाना कैलिया के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 170/126/135 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज कर कर एसडीएम कोंच कोर्ट में चलानी रिपोर्ट प्रेषित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *