सनत बुधौलिया
गुजराती समाज की महिलाओं ने अपनी साथी महिलाओं से लोकसभा चुनाव में बड़चड कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि किसी भी निर्वाचन का नतीजा कुछ वोटो से ही तय हो जाता है ऐसे में अपका एक एक वोट महत्वपूर्ण व कीमती है इसलिए अपना वोट जरूर करना ।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती धारा बेन व्याख्याता ,शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रायपुर एवम श्रीमती ऋचा बेन बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रयास से संपन्न हुआ।