शिव शर्मा की रिपोर्ट
मोहला, मानपुर, । अम्बागढ़ चौकी के भारतीय जनता पार्टी अल्पसंखयक मोर्चा जिलाध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजू) कुरैशी ने कहा कांग्रेस शासनकाल की फिजूल और भ्रष्टाचार की प्रतीक बन चुकीं योजनाओं को उनकी समीक्षा करने के बाद उनकी अनुपयोगिता को देखते हुए बंद करने की मांग की है। राजू कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों ने अनेक योजनाओं को अपनी और कांग्रेस पार्टी की काली कमाई का जरिया बना रखा था। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बना रखा था। इसलिए अब घपले-घोटालों की सहायक बनी ऐसी योजनाओं से प्रदेश को मुक्त किया जाए। भाजपा के अल्पसंखयक जिलाध्यक्ष राजू कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में चहुँओर भ्रष्टाचार और घोटालों की ही गूंज रही है। सरकार की तमाम योजनाएँ इस काली कमाई की सहायक सिद्ध हुई थीं। गौठान से लेकर गोबर तक, कोयला से लेकर शराब तक, प्रधानमंत्री श्रीअन्न से लोकर पीडीएस में चावल घोटाले तक और पीएससी परीक्षा में घोटाला सामने आया है।
राजू कुरैशी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार के लोग घोटालों में लिप्त थे और दूसरी तरफ प्रदेश आधारभूत संरचनाओं के काम के लिए तरसता रहा। विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखने वाली कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने रोजगार के नाम पर शिक्षित युवकों को शराब के गोरखधंधे में डिलीवरी ब्वॉय बना दिया । प्रदेश पर 53 हजार करोड़ रुपए के कर्ज का लादने वाली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को रसातल में पहुँचा दिया था। कुरैशी ने कहा कि जब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई शुरू हुई तो कांग्रेसी राजनीतिक प्रतिशोध का प्रलाप कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेताओं, सरकारी अफसरों और दलालों की गिरप्तारी हुई है और अब तक उनको जमानत तक के लाले पड़े हुए हैं।