आत्माराम त्रिपाठी
बांदा – बिसंडा में अवैध तमंचे के दम पर क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर स्टाफ के साथ हुड़दंग व दहशतगर्दी मचाना महंगा पड़ गया।बता दे की बीते 28 सितंबर 2024 की रात्रि में दबंग युवक ने क्लिनिक में घुसकर घटना करीत की थी डॉक्टर की तहरीर पर बिसंडा थाने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।जबसे यह लगातार फरार चल रहा है रविवार को एसपी अंकुर अग्रवाल ने अभियुक्त पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया है।पुलिस की टीम अभियुक्त की तलास में है
अभियुक्त रनवीर सिंह उर्फ गोलू गौर पुत्र अनुरुद्ध सिंह नि0 कस्बा व थाना बिसंडा द्वारा बिसंडा में ही क्लीनिक संचालक कृष्णमोहन तिवारी पर अवैध तमंचे से फायर किया गया था । इस संबंध में प्राप्त तहरीर पर थाना बिसंडा पर मु0अ0सं0 352/2024 अन्तर्गत धारा 288/352/351(2)/109 BNS पंजीकृत किया गया था ।
वांछित अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है ।पुलिस ने कहा की वांछित अभियुक्त की सूचना जो भी व्यक्ति देगा उसे इनाम दिया जायेगा साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।