दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
रायपुर। कर्मा झेरिया साहू समाज वार्ड क्रमांक 54 बोरिया खुर्द रायपुर के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।
नव निर्वाचित पदाधिकारी अंगेश साहू ने अध्यक्ष पद की, भुनेश्वर साहू ने उपाध्यक्ष पद की तथा श्रीमती मंजू लता छोटेलाल ने महिला उपाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की ,तथा समाज में पूरे विश्वाश और ईमानदारी से काम करने का पक्का इरादा बनाया।
कर्मा झेरिया साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह वार्ड नं 54 कामरेड सुधीर मुखर्जी बोरिया खूर्द के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण, टिकरापारा परिक्षेत्र के अध्यक्ष गिरधर साहू जी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंद्रहास निर्मलकर जी, जिला उपाध्यक्ष सोमनाथ साहू, मनहरण साहू तथा अन्य वार्ड के गणमान्य नागरिक गण माताऐं बहनें सहित बड़ी संख्या में स्वजातिय बंधु उपस्थित थे।