संतोष सोनी की रिपोर्ट
अतर्रा बांदा आज दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेटो पूरे मनोयोग से योग किया। जिसमें पीजी कॉलेज अतर्रा के कैडेट और हिंदू इंटर कॉलेज के जूनियर डिवीजन और सीनियर डिवीजन के कैडेटों ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया। मिली जानकारी के अनुसार
60 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया के मार्गदर्शन में इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान दोनों कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने संयुक्त रूप से विश्व के ऐतिहासिक योग दिवस में शानदार प्रदर्शन किया। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रेषित प्रोटोकॉल के अनुसार योग प्रशिक्षण, कार्यक्रम प्रार्थना के बाद शिथलीकरण, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रआसन, अर्धउष्ट्र आसान, शासकासन, भुजंगासन, शलभ आसान, मकर आसन, पवनमुक्त आसन, शवासन, कपालभाति नाड़ी शोधन, भ्रामरी प्राणायाम आदि का पूरी तन्मयता से अभ्यास किया। इस दौरान कैडेटों को प्राणायाम और योगासनों से होने वाले लाभ के विषय में सावधानियां एवं बारीकियों की भी जानकारी दी गई। इस वर्ष का यह ‘योग दिवस’, ‘योग फॉर सेल्स एंड सोसाइटी’ के थीम पर संपन्न किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ तथा डिग्री कॉलेज एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।