प्रदेश के श्रमिकों को मंत्री टंकराम वर्मा ने दी शुभकामनाएं

राज्य

दीनदयाल साहू के साथ श्रेयाँश दूरवार 

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ‘मई दिवस’ (1 मई) के अवसर पर प्रदेश के सभी वर्ग के श्रमिकों को बधाई प्रेषित की है। अपने बधाई सन्देश में श्री वर्मा ने कहा है कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। राष्ट्र का औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता में क्रमशः होने बाली वृद्धि श्रमिकों की लगन, परिश्रम एवं कार्य कौशल पर निर्भर करती है।
उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार श्रमिकों के संघर्ष की महत्ता को समझते हुए, उनकी क्षमताओं को विकसित करने व उनके अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ उन्हें समृद्ध करने के लिए सतत प्रयासरत है। सभी श्रमिक साथियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने हेतु भाजपा सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
मई दिवस के अवसर पर श्री वर्मा ने प्रदेश के सभी श्रमिक भाईयों, बहनों एवं उनके परिजनों के सुखमय भविष्य की कामना की है । उन्होंने श्रमिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि वे श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सहभागिता निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *