नगर निगम की लापरवाही से कूड़े के ढेर बने अलाव

राज्य

ऑफिस डेस्क 

लखनऊ – बढ़ती ठंड के कारण गोमतीनगर के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े को जला कर अलाव का कार्य किया जा रहा है जबकि शहर को प्रदूषण से बचाने हेतु एन जी टी ने कूड़े को जलाने पर रोक लगाई हुई है तथा उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाता है। गोमतीनगर में टेलकॉम ऑफिस, विकास खण्ड तथा पत्रकारपुरम, गोमतीनगर के पास सर्दी में अलाव के नाम पर नगर निगम के सफाईकर्मियों के द्वारा जगह जगह पर एकत्र कूड़ा जलाया जा रहा है। कूड़ा जलने से उठने वाले धुएं के कारण सुबह टहलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कूड़े को जलाए जाने के सम्बन्ध में नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर कूड़े को ही अलाव बनाया जा रहा है।
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाकर कूड़े को जलाने पर रोक लगाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *