सतीश पचौरी के साथ इंदल प्रसाद खटीक
बलौदाबाजार। मुखबिर की सूचना पर हथबंद पुलिस ने ग्रारम केसदा के सूने मकान में छापामारा जहां से 532 पेटी शराब जप्त करने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। जप्त शराब की कीमत 33 लाख रुपये पुलिस के द्वारा बताया गया।
बताया जा रहा है कि यह शराब दशहरा के बाद त्योoहारी सीजन को देखते हुए बाजार में बेचने के लिए मंगाया गया था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम केसदा के एक सूने मकान में हथबंद पुलिस ने छापामारा जहां से 502 पेटी शराब को जप्त करने के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि जब्त शराब की की अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये है और जब्त शराब में 504 पेटी गोवा ब्रांड शराब तथा 28 पेटी देशी शराब था।