श्रेयांश दूरवार की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल अपने दिवंगत साथी सहायक खाद्य अधिकारी स्व सुशील टंडन के परिवार से उनके निवास राजकिशोर नगर, बिलासपुर मे जा कर भेंट किया एवं उनकी पत्नी श्रीमति नीता टंडन के नाम से दो लाख बीस हजार रुपए का चेक आर्थिक सहयोग स्वरूप प्रदान किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री नटवर सिंह राठौर ने बताया कि हमारे संघ द्वारा एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है, जिसमे विभाग के किसी भी साथी पर विपत्ति आने पर संघ उनके और उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा, यथा संभव आर्थिक सहायता भी की जायेगी। स्व सुशील टंडन के परिवार से मिलते समय प्रदेश अध्यक्ष नटवर सिंह राठौर के साथ संघ के उप प्रन्ताध्यक्ष श्रीमती शशि सिंह, श्याम वस्त्रकार, प्रांतीय सचिव अजय मौर्य, जिला अध्यक्ष राजीव लोचन तिवारी एवं सुश्री ज्योति मिश्रा साथ थे।